गौरीगंज, अप्रैल 23 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते सोमवार को वह बकरी चराने गई थी। घर में उसकी 16 वर्षीय पुत्री थी। जब वह घर लौटी तो उसकी पुत्री घर पर नहीं मिली। उसने अपने पास पड़ोस के साथ नाते रिश्तेदारों के यहां बेटी की तलाश की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुत्री के गायब होने से उसकी सुरक्षा को लेकर वह बेहद परेशान है। इस संबंध में एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...