गौरीगंज, दिसम्बर 13 -- शुकुल बाजार। क्षेत्र के गांवों में स्थित सामुदायिक शौचालयों की हालत खराब हो चुकी है। अधिकांश शौचालय बंद पड़े रहते हैं। ग्राम पंचायत रसूलपुर में बने सामुदायिक शौचालय में बीते कई महीनों से ताला बंद है। जिससे ग्रामीणों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोग मजबूरन खुले में शौच करने जाते हैं। जिससे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की सरकार की मंशा फेल साबित हो रही है। ग्रामीणों ने बीडीओ से सामुदायिक शौचालय का ताला खुलवाकर इसका नियमित संचालन करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...