गौरीगंज, नवम्बर 6 -- भेटुआ। मड़ेरिका पंचायत भवन के अक्सर बंद रहने से ग्रामीण लगातार परेशान हैं। पंचायत सचिव और पंचायत सहायक के नियमित रूप से उपस्थित न होने के कारण लोगों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्यों के लिए ब्लॉक कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि छोटे-छोटे काम भी समय पर नहीं हो पा रहे हैं, जिससे उनकी दिक्कत बढ़ गई है। अखिलेश यादव, पवन पांडेय, सूरज और कुलदीप सहित कई ग्रामीणों ने पंचायत भवन को नियमित रूप से खोलने की मांग की है। बीडीओ डॉ. आकांक्षा सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...