गौरीगंज, जून 21 -- मुसाफिरखाना। कस्बे के हनुमान गढ़ी वार्ड में किराए के मकान में रह रहे विपिन कुमार तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 11 जून से 18 जून तक उनका मकान बंद था। मकान में ताला लगाकर वह लोग कहीं गए थी। इसी दौरान उनके मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा सोने-चांदी के आभूषण, नकदी व कंप्यूटर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया। वापस लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...