गौरीगंज, सितम्बर 5 -- अमेठी। क्षेत्र के खेरौना ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में पानी भर गया है। परिसर में पानी भरने से छात्र व शिक्षक परेशान हैं। छात्र पानी व कीचड़ से आने जाने के लिए विवश हैं। विद्यालय में जल निकासी की व्यवस्था न होने से चहर दीवारी से सटे तालाब का पानी परिसर में भर गया है। जल निकासी को लेकर ग्राम पंचायत उदासीन है। जिसके चलते पानी हफ्तों से भरा हुआ है। अभिभावकों ने जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...