गौरीगंज, मई 15 -- गौरीगंज। कस्बे के कोतवाली के करीब रायबरेली-सुलतानपुर मार्ग से अमेठी मार्ग के लिए एक गली गई हुई है। जिस पर इंटरलॉकिंग लगाई गई है। इसी गली में ही एक पैथॉलाजी सेंटर चलता है। इसी गली से होकर कॉलोनी में रहने वाले दर्जनों घरों के लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। लेकिन इस गली में बनी जलनिकासी नाली की पटिया जगह-जगह टूटी हुई है। जिसके चलते जहां आम लोगों को आवागमन में परेशानी होती है वहीं चारपहिया वाहन नहीं निकल पाते। कालोनी वासियों ने नगर पालिका से नाली पर नई पटिया रखवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...