गौरीगंज, मई 5 -- जामो। कोतवाली क्षेत्र के देवनगर चौराहे के पास जंगल में सोमवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ से फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान मझगवां गांव निवासी गया प्रसाद (25) के रूप में हुई है। मृतक के गले में गमछा कसा हुआ था और एक चप्पल भी गले में फंसी मिली। जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि, पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है। मृतक गया प्रसाद के पिता मातादीन के मुताबिक उनका बेटा रविवार की शाम घर से निकला था और रातभर वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद सोमवार की सुबह गांव से कुछ दूरी पर जंगल में पेड़ से उसका शव लटकता मिला। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मृतक के चाचा सियाराम ने आरोप लगाया कि गया प्रसाद की ...