गौरीगंज, जून 1 -- मुसाफिरखाना। शनिवार की शाम लाला का पुरवा मिठनेपुर निवासी अजय भानु व भोज तिवारी का पुरवा निवासी कृष्ण कुमार बाइक से अपने घर लौट रहे थे। शाम लगभग छह बजे मझगंवा गांव के समीप सड़क किनारे खड़ा एक पुराना पीपल का पेड़ अचानक गिर गया। जिससे दोनों उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी मुसाफिरखाना लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...