गौरीगंज, नवम्बर 12 -- अमेठी। 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में आयेजित अंतर्जनपदीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में अमेठी पुलिस की टीम ने पांच स्वर्ण पदक सहित कुल 9 पदक व 23 प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया। एसपी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को बधाई दी है। बीते 20 सितम्बर से 22 सितम्बर तक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में अन्तर्जनपदीय लखनऊ जोन शूटिंग स्पोर्ट्स रायफल, रिवाल्वर, पिस्टल शूटिंग एवं एलार्म एफीशियेन्सी रेस प्रतियोगिता-2025 आयोजित हुई थी। वहीं 12 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक 50वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता के तहत शूटिंग स्पोर्ट्स रायफल, रिवाल्वर, पिस्टल शूटिंग एवं एलार्म एफीशियेन्सी रेस प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया था। दोनों प्रतियोगिताओं में अमेठी पुलिस के हेड कांस्टेबल जोखई प्रसाद यादव व ओपी राम ...