गौरीगंज, मई 20 -- गौरीगंज। विकास खंड के सराय भागमानी गांव में नहर पुलिया की दोनों तरफ की रेलिंग 20 वर्ष पहले टूट गई थी। जिससे ग्रामीणों को इस पुलिया से खतरे का सामना करते हुए आवागमन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। कई बार लोग साइकिल सहित नहर में गिर जाते हैं। वहीं चारपहिया वाहनों को सबसे अधिक खतरा बना रहता है। इस पुल से होकर प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। ग्रामीणों ने नहर विभाग से पुलिया की रेलिंग बनवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...