गौरीगंज, मार्च 6 -- मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना परिसर में गुरुवार को एसडीएम मुसाफिरखाना पंकज कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में होली और रमज़ान को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर चर्चा हुई। एसडीएम पंकज कुमार ने जहाँ त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील लोगों से की वहीं सीओ अतुल सिंह ने कहा कि सभी धर्मों के लोग अपने त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाएं। किसी भी प्रकार की अराजकता या हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना प्रभारी तनुज कुमार पाल ने नशे से दूर रहने और तेज रफ्तार में वाहन न चलाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...