गौरीगंज, अगस्त 30 -- भादर। रामगंज पुलिस चौकी पर शुक्रवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। एसडीएम अमेठी आशीष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से सुरक्षित मनाये जाने के लिए लोगों से अपील की गई। आपसी सहमति से बारहवफात का जुलूस परंपरागत रूट से होकर निकालने की सहमति बनी। रामगंज थाना क्षेत्र के गांव लालीपुर से बारहवफात का जुलूस प्रारंभ होकर त्रिसुंडी बैंक आफ बड़ौदा के पास से छीड़ा होकर बजेठी गांव तक निकलेगा। जहां से वापस लालीपुर के लिए निकलेगा। बैठक में सीओ अमेठी मनोज कुमार मिश्रा, एसएचओ कृष्ण मोहन सिंह, चौकी इंचार्ज संजय सिंह समेत क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...