गौरीगंज, अगस्त 14 -- अमेठी। यातायात पुलिस में तैनात पीआरडी के जवान ने ईमानदारी की मिशाल पेस की है। ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान सर्वेन्द्र कुमार सिंह को बुधवार को नवोदय विद्यालय के पास एक पर्स पड़ा मिला। जिसके अंदर लगभग तीन हजार रुपए, दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद था। जिससे पर्स मालिक की पहचान गौरीगंज थाना क्षेत्र के शुकुलन का पुरवा मजरे पंडरी निवासी शिवाकांत मिश्र पुत्र रामअलख मिश्र के रूप में हुई। जिसके बाद यातायात पुलिस ने शिवाकांत को बुलाकर उसका पर्स सौंप दिया गया। शिवाकांत व उनकी मां द्वारा पीआरडी जवान की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। इस मौके पर हेड कांस्टेबल सुरेश वर्मा, दुर्गेश मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...