गौरीगंज, अगस्त 6 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के उदयराज का पुरवा मजरे भनियापुर निवासी फूलचन्द्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते मंगलवार की शाम वह अपनी पुत्री मंजू के साथ गौरीगंज कस्बे में सामान खरीदने आया था। फल मंडी के पुलिस बूथ के पास एक पिकअप ने उसकी पुत्री को टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसे ट्रैफिक पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...