गौरीगंज, दिसम्बर 10 -- जगदीशपुर। विकास खंड के अंतर्गत पूरे मंजूशाह गांव में जलनिगम विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से जलजीवन मिशन के तहत रास्ते के किनारे डाली गई पाइपलाइन टूट गई है। जिससे पानी बहकर सड़क पर भर रहा है। जब पानी चालू किया जाता है तो यह सड़क पर बहने लगता है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं सड़क भी खराब हो रही है और पानी की बर्बादी भी हो रही है। ग्रामीणों ने पाइपलाइन ठीक करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...