गौरीगंज, अप्रैल 29 -- गौरीगंज। भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर मंगलवार को ब्राह्मण कल्याण संस्थान द्वारा जिला मुख्यालय पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बाइक रैली भी निकाली गई। यात्रा की शुरुआत कस्बे के अमेठी रोड से हुई। जिसकी अगुवाई सगरा आश्रम पीठाधीश्वर मौनी स्वामी ने की। यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान परशुराम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। शोभायात्रा अमेठी रोड से निकलकर जैसे ही सब्जी मंडी पहुंची, वहां अतिक्रमण के चलते कुछ समय के लिए रुकावट का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ और यात्रा आगे बढ़ती रही। फल मंडी होते हुए यह यात्रा सुल्तानपुर-रायबरेली रोड तक पहुंची। अधिवक्ता उमाशंकर मिश्रा, पूर्व जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष केपी शुक्ला, सभासद राजेश तिवारी, दीपू तिवारी, कप्...