गौरीगंज, सितम्बर 18 -- जामो। कोतवाली क्षेत्र के भटपुरवा मजरे रामपुर चौधरी निवासी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि वह न्यायालय सुलतानपुर में अधिवक्ता के रूप में काम करता है। बीते 10 मार्च को वह जगदीशपुर से सुलतानपुर जा रहा था। कादूनाला के करीब निर्माणाधीन पेट्रोलपंप के सौ मीटर आगे दो अज्ञात लोगों ने उसे रोक कर बाइक से घसीट कर सड़क के नीचे ले गए और लूटपाट शुरू कर दिया। दोनों ने उसकी जेब में रखे 200रुपए, चश्मा व कुछ कागजात छीन लिया और फरार हो गये। इसकी सूचना उसने पुलिस को दिया। लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी केस दर्ज नहीं हुआ। जिसकी सूचना उसने एसपी को भी दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में न्यायालय ने पुलिस को केस दर्जकर विवेचना का निर्देश दिया। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध ...