गौरीगंज, दिसम्बर 7 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के पूरे बड़गाईन निवासी बृजेश पुत्र परीदीन पासी ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते 6 जुलाई को घूर गड्ढे के विवाद को लेकर उनकी विपक्षी रामतीरथ यादव के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर विपक्षियों ने बृजेश के साथ मारपीट की। पीड़ित की ओर से थाने में शिकायत की गई। लेकिन संतोषजनक कार्रवाई न होने पर उन्होंने एसपी को प्रार्थना पत्र भेजा। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर उसने न्यायालय की शरण ली। मामले में न्यायालय ने पुलिस को संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। एसओ विवेक वर्मा ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...