गौरीगंज, मई 6 -- अमेठी। अमेठी विकास खंड में 14 और संग्रामपुर विकास खंड में 24 आंगनबाड़ी केंद्र के भवन बन रहे हैं। लेकिन लापरवाही के चलते इन भवनों का निर्माण काफी मंद गति से चल रहा है। भवन का निर्माण पूरा न होने के चलते नौनिहालों को परेशानी हो रही है। आंगनबाड़ी केन्द्रों को उनका स्थाई भवन नहीं मिल पा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र चक्रधरपुर में ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण बन्द करा दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी भवन सुरक्षित जमीन पर बन रहा है। इसे किसी दूसरे स्थान पर बनाया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...