गौरीगंज, दिसम्बर 13 -- अमेठी। मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के ग्राम पूरे पहलवान निवासी विमलेश ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान देवराज यादव उनकी निजी भूमिधरी भूमि पर जबरन 8 फिट चौड़ा नया रास्ता बनवा रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि विरोध करने पर ग्राम प्रधान द्वारा गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। जिससे उनके परिवार की सुरक्षा पर संकट उत्पन्न हो गया है। विमलेश ने मांग की है कि तत्काल राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर अवैध रूप से बनवाए जा रहे रास्ते को रुकवाया जाए और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...