गौरीगंज, अप्रैल 25 -- संग्रामपुर। बनवीरपुर (बेभौरा) में नालियों की सफाई नहीं होने से गंदे पानी का जमाव सड़कों पर फैल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम के एक छोर पर होने के कारण नियमित सफाई नहीं की जाती। खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिवपूजन भारतीया ने बताया कि 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पंचायत राज विभाग द्वारा सफाई कर दवा छिड़काव किया जा रहा है। गुरुवार को ग्रामसभा बनवीरपुर खास में सफाई की गई। शुक्रवार को बेभौरा में सफाई एवं दवा छिड़काव किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...