गौरीगंज, जनवरी 21 -- भेटुआ। ब्लॉक क्षेत्र में बसहूं खंडहर से हीरापुर गांव तक नहर की पटरी पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह पटरी उखड़ गई है और बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने से राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी खराब है कि हीरापुर से भदाव तक दोपहिया वाहनों का निकलना भी जोखिम भरा हो गया है। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हीरापुर तक नहर पटरी का डामरीकरण कराया गया था, लेकिन खराब गुणवत्ता के कारण सड़क उखड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...