गौरीगंज, अक्टूबर 12 -- अमेठी। गौरीगंज-अमेठी रोड पर बारामासी कस्बे से गोसाईंगंज के लिए नहर पटरी पर सड़क बनी हुई है। करीब पांच किलोमीटर लंबी इस सड़क के दोनों किनारे घनी झाड़ियां उगी हुई हैं। जिससे चारपहिया वाहनों के आने पर साइकिल व बाइक सवार लोग झाड़ियों से उलझकर घायल हो जाते हैं। वहीं झाड़ियों के कारण मोड़ पर सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते। जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने सड़क की पटरी पर उगी झाड़ियों की सफाई कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...