गौरीगंज, सितम्बर 24 -- अमेठी। जिले के विभिन्न थानों में अपराधियों के पास से बरामद लगभग 92 लाख मूल्य के मादक पदार्थ नष्ट करा दिए गए। न्यायालय के आदेश के बाद जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति की मौजूदगी में बुधवार को 111.646 किलोग्राम गांजा, चरस और स्मैक नष्ट करा दिए गए। न्यायालय के आदेश पर की गई इस कार्रवाई को सुलतानपुर में स्थित रॉयल पोल्यूशन कंट्रोल सर्विसेज के इन्सिनरेटर में पूर्ण कराया गया। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...