गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- अमेठी। शनिवार को प्रदेश की पूर्व राज्यमंत्री डॉ. अमीता सिंह के जन्मदिवस पर नमो मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता सुबह 6.30 बजे भूपति भवन रामनगर से शुरू होगी और सराय खेमा, मुंशीगंज चौराहा, एचएएल गेट, शारदन, शुक्लन का पुरवा, डालव, धरईमाफी, रामदैपुर, जद्दूपुर, मुसवापुर चौराहा, थौरा, बेनीपुर, परसावां, छोटा रामनाथपुर, बाईपास, प्रतापगढ़ बाईपास, साईं धाम होटल, एसडीएम कॉलोनी व अंतू रोड होते हुए 21 किलोमीटर की दौड़ संपन्न कर आरआरपीजी कॉलेज अमेठी में समाप्त होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...