गौरीगंज, मई 29 -- जामो। कोतवाली क्षेत्र के पूरे बेगम मजरे रामपुर चौधरी गांव में बीते मंगलवार की रात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर 70 हजार रुपए सहित लाखों के गहने पार कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। गांव निवासी राम शंकर की पुत्री की शादी आगामी दो जून को तय है। जिसके लिए परिजनों ने लड़की के लिए सोने चांदी के लगभग ढाई लाख के आभूषण बनवा कर घर में रखे थे। वहीं अन्य सामान की खरीदारी के लिए 70 हजार रुपए घर में रखे थे। बुधवार की सुबह जब घर के लोग जागे तो चोरी होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...