गौरीगंज, सितम्बर 1 -- अमेठी। त्रिसुंडी एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में सोमवार को इंडियन ऑयल दिवस मनाया गया। यह दिवस 1964 में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की स्थापना की स्मृति में हर वर्ष मनाया जाता है। समारोह की शुरुआत केक काटकर की गई। इसमें वितरकों, कर्मचारियों, अधिकारियों और टीटी क्रू की उपस्थिति रही। इस अवसर पर श्रेष्ठ कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। सभी ने मिलकर सामूहिक भोज का आनंद लिया। साथ ही उपस्थित सभी ने सुरक्षा शपथ भी ली। वरिष्ठ संयंत्र प्रबंधक उदय नारायण त्रिपाठी ने चालकों और कर्मचारियों को मिठाई के पैकेट भी वितरित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...