गौरीगंज, दिसम्बर 3 -- शुकुल बाजार। पुलिस ने बुधवार को दो वांछित वारंटियों को उनके घर से दबोच लिया। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि ग्राम पूरे लालचन्द्र मजरे मरदानपुर निवासी संत राम और राम नरायण लंबे समय से वारंट जारी होने के बाद भी गिरफ्तारी से बच रहे थे। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर यादव और कांस्टेबल मयंक द्विवेदी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को अदालत में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...