गौरीगंज, अप्रैल 29 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। थाना क्षेत्र के भीखीपुर गांव के पास मंगलवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सूरपुर काशीपुर निवासी राजबाबू, मोहित और देवकी बाइक से कस्बा बाजार से घर लौट रहे थे। शाम लगभग पांच बजे उनकी बाइक की टक्कर एक अन्य बाइक से हो गई। हादसे में राजबाबू, मोहित और देवकी घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी मुसाफिरखाना पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर राजबाबू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि मोहित और देवकी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...