गौरीगंज, मार्च 9 -- जामो। कोतवाली क्षेत्र के पूरे भोला मजरे अगरावां निवासी रंजीत कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 दिन पूर्व उसने नन्दमहर-भादर रोड पर श्रीराम गुप्ता के मकान में बेल्डिंग की दुकान खोला था। आरोप है कि उसकी दुकान के सामने स्थित बेल्डिंग दुकानदार मंजीत ने उसे दुकान खोलने से मना किया और कहा कि यहां दुकान का ताला टूटने में देर नहीं लगती। इसी बीच छह मार्च की रात उसकी दुकान के गेट का ताला तोड़कर इलेक्ट्रानिक कांटा, कटर मशीन, बेल्डिंग मशीन सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया। रंजीत ने मंजीत व उसके साथी अमृतलाल पर चोरी करने की आशंका जताई है। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...