गौरीगंज, सितम्बर 27 -- अमेठी। लोगों में भय उत्पन्न करने वाले दो अभियुक्तों को डीएम ने छह माह के लिए जिलाबदर कर दिया है। पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम संजय चौहान ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये अभियुक्त परमानन्द यादव उर्फ परमा यादव पुत्र चन्द्रिका यादव निवासी वार्ड नंबर 9 मिश्रौली थाना गौरीगंज तथा राहुल पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम बिहारीगंज मजरे गुलालपुर थाना गौरीगंज को 6 माह की अवधि के लिए जनपद की सीमा से निष्कासित कर दिया है। डीएम ने सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में सक्रिय गुण्डा तत्वों एवं आपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...