गौरीगंज, फरवरी 4 -- शुकुल बाजार। तीन दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। मृतक के पुत्र की तहरीर पर केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। थाना क्षेत्र के पूरे लदई बूबूपुर गांव निवासी 65 वर्षीय सालिकराम बीते शनिवार की देर शाम पांडेयगंज से साइकिल से घर लौट रहे थे। पूरे भोजा गायत्री मंदिर के निकट लोडर ई-रिक्शा की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका इलाज ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा था। जहां सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वृद्ध का शव देर रात गांव पहुंचने पर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि मृतक के पुत्र संदीप यादव की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...