गौरीगंज, नवम्बर 25 -- शुकुल बाजार। आजमगढ़ जिले के चिरकीहीट लालगंज निवासी गोविन्द सरोज ने एसओ शुकुल बाजार को तहरीर देकर बताया कि बीते 21 नवम्बर को उनका साला सतेन्द्र सरोज निवासी मोहनपुर पटवास लालगंज बाइक से लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते आजमगढ़ आ रहा था। शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत किमी संख्या 58 पर एक वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज चल रहा है। कुछ राहत मिलने पर तहरीर दी है। एसओ विवेक वर्मा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...