गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- अमेठी। मुंशीगंज रोड पर स्थापित मां चंडिका दुर्गा माता पूजा समिति पर विजय दशमी के दिन दुखदुरिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अमेठी कस्बे की सैकड़ों महिलाये शामिल हुईं। जिन्होंने अवसान माता की पूजा कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम की संयोजक लक्ष्मी सोनी ने बताया कि अवसान माता की पूजा पति और बच्चों की दीर्घायु और इलाके की सुख समृद्धि के लिए की गई। समिति के संरक्षक महेश सोनी ने बताया कि पूजा समिति की तरफ से दुर्गा पूजा पंडाल के पास दुखदुरिया का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...