गौरीगंज, दिसम्बर 26 -- गौरीगंज, संवाददाता। कस्बे के सुल्तानपुर रोड पर वार्ड नंबर 24 में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा एक मजदूर पुराने मकान की दीवार ढह जाने से उसके नीचे दब गया। जिसे जिला अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के दांदूपुर गांव निवासी 45 वर्षीय परसुराम पुत्र शिवराम शुक्रवार को गौरीगंज कस्बे के वार्ड नंबर 24 में अरुण यादव पुत्र राम अवध यादव के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहा था। शाम लगभग तीन बजे निर्माणाधीन मकान के अंदर स्थित पुराने जीर्णशीर्ण मकान की दीवार अचानक भरभराकर ढह गई। परसुराम मकान के मलबे में दब गया। जेसीबी बुलवाकर उसे मलबे से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिय...