गौरीगंज, अक्टूबर 1 -- अमेठी। असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व दशहरा आज जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिले में कुल 51 स्थानों पर दशहरा मेला लगेगा। जिसके लिए मेला स्थलों पर दुकानें सजने लगी हैं। वहीं 31 स्थानों पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। दशहरा मेले व पुतला दहन कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किया है। पीएसी बल के साथ स्थानीय पुलिस बल तैनात किया जाएगा। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। दशहरा पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है। पुतला दहन स्थलों पर रावण व कुंभकरण के पुतले लगाए जा रहे हैं। गौरीगंज, अमेठी, एचएएल मुंशीगंज, मुसाफिरखाना, जगदीशपुर, शुकुल बाजार, जायस, तिलोई, जामो सहित सभी प्रमुख कस्बों में दशहरा पर लगने वाले मेले के लिए बुधवार से ही दुकानें लगने ल...