गौरीगंज, सितम्बर 24 -- जगदीशपुर। घर से सामान लेने आयी महिला व उसका तीन वर्षीय पुत्र घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर दोनों को तलाश करने की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला अपने तीन वर्षीय पुत्र के साथ कस्बा बाजार मेंखरीदारी करने अपने पड़ोस मे रहने वाली महिला के साथ आयी थी। पडोस की महिला खरीदारी कर घर पहुंच गयी। परन्तु महिला अपने पुत्र के साथ घर नहीं पहुंची तो परिवारीजन परेशान हो गए। परिजनों ने दोनों की खोजबीन का प्रयास किया लेकिन उनका पता नहीं चला। थक हारकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। एसएचओ धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि परिवारीजनो की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...