गौरीगंज, जुलाई 16 -- मुसाफिरखाना। स्थानीय विद्युत उपखण्ड कार्यालय में 17 से 19 जुलाई तक तीन दिवसीय मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। उपखण्ड अधिकारी भैयालाल ने बताया कि इस विशेष कैम्प का उद्देश्य उपभोक्ताओं की विभिन्न विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित समाधान करना है। कैम्प में उपभोक्ता अपने बिल सुधार, लोड वृद्धि या कमी एवं अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराकर तत्काल समाधान प्राप्त कर सकते हैं। कैम्प के दौरान विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनने व उनका समाधान करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...