गौरीगंज, मई 16 -- मुसाफिरखाना। कस्बे की आदर्श सेवा समिति में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए आयोजित तीन दिवसीय सतत पुनर्वास कार्यक्रम का समापन गुरुवार को सम्मान समारोह के साथ हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आए 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार व दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडेय ने प्रमाणपत्र वितरित किए। संस्थान के संस्थापक राम नरेश त्रिपाठी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राजकिशोर यादव, राजीव कुमार, संतोष कुमार, सत्यम, कपीश कुमार व मुकेश समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...