गौरीगंज, जून 23 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के संतोषी नगर रायपुर फुलवारी मोहल्ले में ई-रिक्शा चालक वेदप्रकाश उर्फ पप्पू अपनी पत्नी के साथ किराए के कमरे में रहता है। बीते रविवार की रात उसने किराए के कमरे के सामने ई रिक्शा खड़ा कर बाईपास रोड पर अपने निर्माणाधीन मकान की रखवाली करने गया था। सोमवार की सुबह वह वापस किराए के कमरे पर आया तब ताला टूटा देखकर परेशान हो गया। उसका सारा सामान इधर-उधर फेंका था। उसके मुताबिक लाखों रुपए मूल्य के गहने, एलसीडी, ई-रिक्शा की बैटरी चार्जर तथा 22 हजार रुपए चोर उठा ले गए। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...