गौरीगंज, सितम्बर 5 -- शुकुलबाजार, संवाददाता। गुरुवार की दोपहर तालाब में नहाने गए युवक की डूबकर मौत हो गई। देर रात मशक्कत के बाद शव तालाब से बाहर निकाला गया और सीएचसी शुकुल बाजार लाया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी शिवलाल शुक्ला का 19 वर्षीय पुत्र आकाश शुक्ला गुरुवार को बाइक से गांव के ही साथियों अक्कुल पांडे, शिवा यादव और विनय यादव के साथ सीमावर्ती जिले बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा मंगऊवा स्थित भगत सिंह अमृत सरोवर में नहाने गया था। इसी दौरान आकाश गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथी उसे बचा नहीं पाए और घबराकर घर आकर परिजनों को सूचना दी। परिजन और...