गौरीगंज, जून 17 -- गौरीगंज। ग्राम बिशुनदासपुर में तालाब की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन ने सख्ती से हटवा दिया। तहसीलदार सूरज की मौजूदगी में लेखपाल कुलदीप, गौरव, मनीष, सद्दाम और आदित्य ने किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर जेसीबी की मदद से हटवाया। कार्यवाही के दौरान पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। जिससे किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई। तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...