गौरीगंज, दिसम्बर 13 -- अमेठी। तहसील परिसर अमेठी में शुद्ध पेयजल और सार्वजनिक शौचालय की समस्या बनी हुई है। परिसर में हा पुलिस क्षेत्राधिकारी का भी कार्यालय है। यहीं पर पूर्ति निरीक्षक कार्यालय, एसडीएम न्यायिक तथा एसडीएम व तहसीलदार का कार्यालय व न्यायालय है। नायब तहसीलदार चकबंदी के मुकदमे भी देखे जाते हैं। जिससे प्रतिदिन बड़ी संख्या में फरियादी आते हैं। लेकिन उनको शुद्ध पेयजल के लिए दुकानों पर जाना पड़ता है। लोगों ने तहसील में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...