गौरीगंज, मई 20 -- मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को तमंचे के साथ गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नसीराबाद थाना जगदीशपुर निवासी रंजीत कोरी को मंगलवार की अपरान्ह कस्बे के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसओ तनुज पाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पहले से भी एक मुकदमा मोहनगंज थाने में दर्ज है। आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...