गौरीगंज, जनवरी 5 -- अमेठी। लोगों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से सोवमार को जिले की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम संजय चौहान व एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने अमेठी तहसील में लोगों की शिकायतें सुनकर निस्तारण का प्रयास किया। लोगों की शिकायतें सुनते हुए डीएम ने अधिकारियों को शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना हमारी प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली करने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनते हुए एसपी ने संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम के समक्ष आई 36 शिकायतों में से दो का निस्तारण मौके पर कराय...