गौरीगंज, अप्रैल 29 -- शुकुल बाजार। मंगलवार की अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 68 के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में दिल्ली से बिहार जा रहे बाइक सवार राहुल कुमार पुत्र सूरज दास निवासी सिसानी थाना पगड़ी दयाल जिला मोतिहारी बिहार और बाइक पर पीछे बैठे सूरज कुमार पुत्र कपिलदेव दास घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...