गौरीगंज, सितम्बर 17 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली अंतर्गत रसूलाबाद क्षेत्र में बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अलीगंज की तरफ से निजामुद्दीनपुर की तरफ जा रही भस्सी डस्ट लदी ट्रक पानी की टंकी के पास अचानक सड़क का किनारा धंस जाने से असंतुलित होकर पलट गई। घटना में ट्रक चालक और उसके साथ मौजूद अन्य लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और ट्रक को सीधा करने की कोशिश शुरू कर दी। हालांकि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...