गौरीगंज, मई 29 -- संग्रामपुर। क्षेत्र के ठेंगहा से निकलकर करनाईपुर जाने वाली सड़क पूरी तरह खराब हो गई है। इस रास्ते पर आने-जाने वाले राहगीर आये दिन चोटिल होते रहते हैं। यह रास्ता ठेंगहा से निकलकर करनाईपुर, रानीपुर, धोए होते हुए टीकरमाफी आश्रम को जाता है। सड़क संकरी भी है और जर्जर भी। लेकिन महत्वपूर्ण रास्ता होने के कारण राहगीरों को मजबूरन आना-जाना पड़ता है। इस रास्ते में आने वाले राहगीर आशीष तिवारी ने बताया कि मैं करनाईपुर निवासी हूं जब हमें ठेंगहा आना पड़ता है तो हिम्मत नहीं पड़ती। जान जोखिम में डालकर ही ठेंगहा आते हैं। अनिल सिंह ने बताया कि इस रास्ते पर कई विद्यालय है जिनमें छोटे -छोटे बच्चे पढ़ रहे हैं इन छोटे बच्चों को इस रास्ते पर आने में समस्या होती है। इसी प्रकार कई ग्रामीणों ने मांग की इस रास्ते का जीर्णोद्धार हो जाय जिससे रास्ता ...