गौरीगंज, दिसम्बर 6 -- गौरीगंज। शुक्रवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के मुसाफिरखाना रोड पर सम्राट साइकिल फैक्ट्री के पास ट्रैक्टर पलटने से उसके चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर निवासी 65 वर्षीय राम अवध पुत्र जवाहर गौरीगंज कस्बे में स्थित नमन टाल वाले के यहां ट्रैक्टर चालक के रूप में काम करते थे। शुक्रवार की देर रात वह ट्रैक्टर लेकर मुसाफिरखाना रोड पर जा रहे थे। जैसे ही वह सम्राट साइकिल फैक्ट्री के करीब पहुंचे तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। जिससे राम अवध ट्रैक्टर के नीचे दबकर घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे राम अवध के पुत्र अरुण कुमार व पुलिस द्वारा घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित ...