गौरीगंज, सितम्बर 8 -- मुसाफिरखाना। फोरलेन हाइवे पर बीती रात ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। घायलों का प्राथमिक उपचार सीएचसी पर किया गया। बीती रात फोरलेन पर पुलिस आवास के समीप एक बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार गौरीगंज तिराहा निवासी संतोष और अरुणेश घायल हो गए। घायल संतोष के हाथ और अरुणेश के पैर में गंभीर चोटें आईं। उनकी बाइक भी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...